गाजियाबाद पुलिस ने ऑटोरिक्शा ई-रिक्शा में म्यूजिक सिस्टम लगाने तथा मोडिफाइड मोटर साइकिल साइलेंसर पर रोक लगाई

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी तथा यातायात पुलिसकर्मियों को इस प्रकार के ऑटो, रिक्शा, टैक्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।

Update: 2020-01-29 09:12 GMT

गाजियाबाद जनपद की पुलिस नें अब ऑटो, टैंपो व ई-रिक्शा में म्यूजिक सिस्टम लगाने तथा मोडिफाइड मोटर साइकिल ( जिनमें प्रेशर हाॅर्न, तेज आवाज करने वाला साइलेंसर आदि आमजन को डिस्टर्ब करने वाले इक्विपमेन्टस लगे होते हैं ) पर रोक लगा दी है।

गाजियाबाद पुलिस ऐसे ऑटो-टेंपो का चालान कर रही है, जिनमें म्युजिक सिस्टम फुल स्पीड से बजता है। कई बार अश्लील गाने बजने पर अंदर बैठी महिलाएं और बुजुर्ग खुद को असहज महसूस करते हैं और बच्चे भी डर जाते हैं। पुलिस के इस कदम से शहर की शहर की युवतियों और महिलाओं को राहत मिलेगी।

गाजियाबाद पुलिस की इस पहल से उन वर्किंग युवतियों को भी राहत मिलेगी , जो रोजाना टैक्सी से बैठकर काम पर जाती हैं। अक्सर देखने में आता है के ऑटो रिक्शा में कोई महिला बच्चे बैठ जाते हैं तो ऑटो रिक्शा वाले फुल वॉल्यूम करके अश्लील गाना बजा देते हैं, जिससे सफर पूरा करना मुश्किल हो जाता है।

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी तथा यातायात पुलिसकर्मियों को इस प्रकार के ऑटो, रिक्शा, टैक्सी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ।

विदित हो कि ऑटो, टैंपो व ई-रिक्शा में तेज आवाज में संगीत बजाया जाता है, जिसके चलते महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को काफी दिक्कत होती है। कई बार तो ड्राइवर ऐसे अश्लील गाने बजा देते हैं कि महिलाएं खुद को काफी अहसहज महसूस करती हैं।

इसके खिलाफ जिले में 01/02/2020 से महाअभियान चलाया जायेगा। अबसे जिस ऑटो, टैंपो व ई-रिक्शा में म्यूजिक सिस्टम पाया गया, उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News