होटल पर बांटी गई फ्री बिरयानी- अब टंगड़ी कबाब भी मिलेगा फ्री, जानें कब तक है ऑफर
मुजफ्फरनगर में होटल मालिक द्वारा 100% की छूट देते हुए फ्री में करीब 500 लोगों को बिरयानी वितरित की गई।
मुजफ्फरनगर। भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली के शतक पर मुजफ्फरनगर में होटल मालिक द्वारा 100% की छूट देते हुए फ्री में करीब 500 लोगों को बिरयानी वितरित की गई। लोगों ने होटल पर पहुंचकर फ्री चिकन बिरयानी खाई।
गौरतलब है कि शहर के मीनाक्षी चौक स्थित मकबूल होटल के मलिक मोहम्मद दानिश रिजवान ने आज यानी मंगलवार को भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच में विराट कोहली द्वारा लगाए गए शतक के बाद अपने ऑफर के चलते तकरीबन 500 लोगों को मुफ्त में बिरयानी बांटी गई। रजिस्ट्रेशन करने वाले 500 लोगों ने होटल पर पहुंचकर चिकन बिरयानी का स्वाद लिया।
खोजी न्यूज से बातचीत करते हुए होटल मलिक मोहम्मद दानिश रिजवान ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यदि भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल मैच में पहुंचकर वर्ल्ड कप जीत लेती है तो बिरयानी के साथ-साथ टंगड़ी कबाब की प्लेट भी मुफ्त में दी जायेगी।
मकबूल होटल के मलिक मोहम्मद दानिश रिजवान का कहना है कि वह बल्लेबाज विराट कोहली के बड़े फैन हैं। बल्लेबाज विराट कोहली की शानदार पारी को देखते हुए मोहम्मद दानिश रिजवान ने चिकन बिरयानी पर पूरे वर्ल्ड कप के लिए डिस्काउंट की घोषणा कर दी थी।
गौरतलब है कि मकबूल होटल के मालिक मोहम्मद दानिश रिजवान द्वारा 2 नवंबर को घोषणा की गई थी कि विराट कोहली वर्ल्ड कप में जितने रन बनेंगे उतना ही प्रतिशत चिकन बिरयानी पर डिस्काउंट दिया जाएगा। 2 नवंबर को हुए भारत बनाम श्रीलंका मैच में विराट कोहली ने 88 रन की पारी खेली थी, इसके बाद मकबूल होटल पर 88% का डिस्काउंट देते हुए सिर्फ साथ रुपए में चिकन बिरयानी की प्लेट दी गई थी। 5 नवंबर को हुए भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच में विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर उपहार देते हुए शतक लगाया था, इसके बाद मकबूल होटल द्वारा लोगों को फ्री में बिरयानी दी गई थी। 5 नवंबर को को तकरीबन 450 लोगों ने मकबूल होटल पर पहुंचकर नि:शुल्क बिरयानी लेकर स्वाद चखा था। ऐसे ही यह ऑफर लगातार पूरे वर्ल्ड कप के लिए जारी है।