हाईवे पर दौड़ती इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग- छात्रों ने ऐसे बचाई जान

हाईवे पर दौड़ रही इलेक्ट्रिक स्कूटी अचानक आग से धूं-धूं करके जलने लगी।

Update: 2022-07-13 12:42 GMT

बागपत। हाईवे पर दौड़ रही इलेक्ट्रिक स्कूटी अचानक आग से धूं-धूं करके जलने लगी। जलती स्कूटी को सड़क पर छोड़कर उसके ऊपर सवार 2 छात्रों ने मौके से भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। बिजली ट्रांसफार्मर वर्कशॉप के कर्मचारियों ने स्कूटी में लगी आग पर पानी आदि डालते हुए बड़ी मुश्किलों से काबू पाया है।

बुधवार को बडौली गांव के रहने वाले अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ के मंडलीय सचिव विजेंद्र सिंह ने बताया है कि उनका बेटा प्रिंस बड़ौत स्थित जनता वैदिक इंटर कॉलेज में कक्षा 12 का छात्र है। बुधवार की दोपहर उनका बेटा प्रिंस अपने दोस्त विशु के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर कॉलेज से घर लौट रहा था। स्कूटी चला रहा प्रिंस अपने दोस्त के साथ जब बड़ौत में हाईवे स्थित ट्रांसफार्मर वर्कशॉप के सामने पहुंचा तो अचानक की स्कूटी की बैटरी के अंदर से धुआं उठने लगा।

स्कूटी को आग में जलती देख प्रिंस और उसका दोस्त स्कूटी को सड़क पर ही छोड़कर मौके से भाग लिये। इसी दौरान स्कूटी ने आग पकड़ ली जिससे हाईवे पर बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। ट्रांसफार्मर वर्कशॉप के कर्मचारियों ने आनन-फानन में पाइप से पानी डालकर स्कूटी में लगी आग को बुझाया। इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

मामले की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश पूनिया पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों छात्रों से हादसे की जानकारी ली।

विजेंद्र सिंह ने बताया है कि 2 साल पहले उन्होंने एक व्यक्ति से यह स्कूटी खरीदी थी। आग लगने की वजह से स्कूटी की बैटरी और उसका कुछ इस कदर गया है।

Tags:    

Similar News