पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम फार्म भरने की बढ़ाई तिथि-इस तारीख तक भरे फार्म
उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस फॉर्म भरने की अंतिम तिथि में इजाफा कर दिया गया है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस फॉर्म भरने की अंतिम तिथि में इजाफा कर दिया गया है। राजकीय, अनुदानित एवं निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न डिप्लोमा पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहले 30 अप्रैल तक की तिथि निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 5 मई कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के इच्छुक छात्र छात्राओं के लिए एंट्रेंस रजिस्ट्रेशन फार्म भरने की तिथि में बढ़ोतरी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के राजकीय, अनुदानित एवं निजी क्षेत्र की पालीटेक्निक संस्थाओं में संचालित किए जा रहे विभिन्न डिप्लोमा पोस्टग्रेजुएट पाठ्यक्रम सत्र 2022-23 में प्रवेश की तिथि 30 अप्रैल को बढ़ाकर अब 5 मई कर दिया गया है।
पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिला लेने के लिए अब सीबीटी परीक्षाएं 6 जून से लेकर 10 जून तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अलग-अलग सेंट्रो पर आयोजित की जाएगी। प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया है कि प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया परिषद के पोर्टल पर 15 मई 2022 से चल रही है पहले यह तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 5 मई कर दिया गया है।
आवेदनकर्ता अब 7 मई से लेकर 12 मई तक आवेदन पत्र में आई त्रुटियों में ऑनलाइन सुधार करा सकेंगे। प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र या एडमिट कार्ड 30 मई से डाउनलोड होने शुरू हो जाएंगे।