किसान को परेशान करने के आरोप में कार्यकारी सहायक निलम्बित

कार्यकारी सहायक को उ०प्र० पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम० देवराज के निर्देश के बाद निलम्बित कर दिया गया है।

Update: 2022-09-30 15:52 GMT

लखनऊ। ग्रामीण उपभोक्ता को नलकूप कनेक्शन के प्राक्कलन में विलम्ब करने एवं उपभोक्ता को परेशान कर विभाग की छवि धूमिल करने के आरोप में जनपद सुल्तानपुर के विद्युत वितरण खण्ड के कार्यकारी सहायक मुईद अहमद को उ०प्र० पावर कारपोरेशन अध्यक्ष एम० देवराज के निर्देश के बाद निलम्बित कर दिया गया है।

इस प्रकरण की शिकायत ग्रामीण उपभोक्ता तेजप्रताप सिंह ग्राम पलहीपुर, ब्लॉक दूबेपुर ने अध्यक्ष से की थी कि लगातार सम्पर्क करने के बाद भी निजी नलकूप का प्राक्कलन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है और कई बार मैं मुईद अहमद से मिल चुका हूँ। वे परेशान कर रहे हैं।

अध्यक्ष ने उपभोक्ता से दूरभाष पर बात की। वहाँ के स्थानीय अधिशासी अभियन्ता से भी बात की। प्रकरण में कार्यकारी सहायक को प्रथम दृष्टया आवेदक को प्राक्कलन उपलब्ध न कराना, अनावश्यक परेशान करना तथा विभाग की छवि धूमिल करने का दोषी पाये जाने पर निलम्बन के आदेश दिये। जिस पर अधीक्षण अभियन्ता राकेश प्रसाद द्वारा कार्यकारी सहायक को निलम्बित कर दिया गया।

Tags:    

Similar News