कालीन एक्सपोर्टर के घर और फैक्टरी पर ED का छापा- बंगाल रही दस्तावेज
मशहूर कालीन कारोबारी के घर और फैक्टरी पर अचानक पड़े ED के छापे से अन्य कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है।
मेरठ। मशहूर कालीन कारोबारी के घर और फैक्टरी पर अचानक पड़े ED के छापे से अन्य कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया है। शारदा एक्सपोर्ट्स के मालिक के घर और फैक्टरी पर छापा मार कार्यवाही करने वाले ED के अधिकारी कारोबार से जुड़े दस्तावेज खंगाल रहे हैं।
मंगलवार को कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने साकेत में रहने वाले महानगर के नामचीन उद्यमी शारदा एक्सपोर्ट्स के मालिक के घर और रिठानी स्थित फैक्ट्री पर छापामार कार्यवाही शुरू की है।
रिठानी स्थित कालीन कारखाने में बनने वाले कालीन की शारदा एक्सपोर्ट्स के माध्यम से देश भर में आपूर्ति की जाती है। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के अफसरों द्वारा कालीन कारोबारी के परतापुर रिठानी स्थित फैक्ट्री, रेलवे रोड स्थित बर्फ खाने तथा आलू के कोल्ड स्टोर पर छापा मारा गया है। सीओ सिविल लाइन अभिषेक कुमार ने बताया है कि फैक्ट्री संचालक के साकेत स्थित घर और फैक्टरी पर ED के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है