DM ने लगाया सुअर के मांस और उनके प्रोडेक्ट पर प्रतिबंध
सूबे की राजधानी लखनऊ में सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू फैल गया।
लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ में सुअरों में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू फैल गया। स्वाइन बुखार की वजह से सैंकड़ों सुअरों की मौत होने के बाद डीएम सूर्यपाल गंगवार ने सूअरों के मांस और उनसे बने प्रोडेक्ट पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिससे इंसानों में कोई बीमारी ना फैले और उसे रोकने के लिये उनके द्वारा व्यवस्था करने के आदेश भी दिये गये हैं।
मिली जानकारी के अनसार डीएम सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ नगर निगम और पशुपालन विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सुअरों में इस बीमारी को फैलने से रोकने हेतु हर संभव कदम उठाया जाये और प्रभावित इलाकों में सफाई और सेनिटाइजेशन प्रोग्राम चलाने के लिये बोला। इतना ही नहीं डीएम सूर्यपाल गंगवार ने सुअर बाजार पर प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ रोग प्रभावित इलाकों में सुअरों की आवाजाही पर रोक लगाने का हुक्म दिया।
डीएम ने इस बीमारी से पीड़ित सुअरों का उपचार सुनिश्चित कराने का भी अधिकारियों को आदेश दिया। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सुअरों को उनके बाड़े में ही रखें। डीएम ने कहा कि पशुपालन विभाग और एलएमसी की टीमें तमात सुअर पालकों के सम्पर्क में रहेगी और जहां सुअर रखे जाते हैं, उन इलाकों की साफ-सफाई और सेनेटाइज करेगी।