हाथरस में फेल हो चुके डीएम बचे - एसपी सस्पेंड

हाथरस पुलिस प्रशासन का पहले ही दिन से इस मामले में ढुलमुल रवैया अपनाया ।

Update: 2020-10-02 15:35 GMT

लखनऊ हाथरस गैंगरेप कांड में फजीहत झेलने के बाद यूपी सरकार ने शाम होते होते बड़ी कार्यवाही कर दी है। डीएम ने इस मामले में सरकार की बहुत किरकिरी कराई है जिसके चलते डीएम को अभी बचाते हुए एसपी सहित सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

गौरतलब है कि 14 सितम्बर को हाथरस के एक गांव की दलित बेटी के साथ चार युवकों ने गैंगरेप के बाद उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया था। हाथरस पुलिस प्रशासन का पहले ही दिन से इस मामले में ढुलमुल रवैया अपनाया हुआ था । किस्तो में कार्यवाही करने वाली हाथरस पुलिस के कमजोर कार्यवाही का ही नतीजा रहा कि विपक्ष ने पीड़िता की मौत के बाद इस मुद्दे को तूल देकर एक बड़ा प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। इस घटना से सरकार की किरकिरी कराने में डीएम प्रवीण कुमार ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है। पीड़िता के परिवार से बातचीत के वायरल वीडियो और उसके बाद मीडिया पर पाबंदी ने पूरे दिन योगी सरकार को तनाव देने का काम किया है। अब सरकार ने इस मामले में डीएम प्रवीण कुमार को बचाते हुए एसपी विक्रान्तवीर के साथ साथ इलाके के सीओ और इंस्पेक्टर सहित कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए अफसरों के साथ साथ आरोपियों का भी नार्को टेस्ट करने के आदेश योगी सरकार ने जारी कर दिया है।

Similar News