काॅप आॅफ दि मंथ के साथ लखनऊ के फौजी ढाबा पर डीजीपी की दावत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चार्ज संभालने के पहले ही दिन से ‘गुड पुलिसिंग’ के लिए प्रयासरत पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश शर्मा ने अपनी ‘काॅप आॅफ दि मंथ’ योजना का असर देखने के लिए राजधानी में सूबे के सभी 75 जनपदों से छह माह में अपने बेहतर और उत्कृष्ट कार्यों के लिए थानों में चुने गये ‘काॅप आॅफ दि मंथ’ को दावत पर बुलाया।

Update: 2018-07-22 14:34 GMT
0

Similar News