ओवरटेक करते मौत का झपट्टा- बस की चपेट में आये बाइक सवार की मौत

ओवरटेक कर रहे बाइक सवार की जिंदगी पर मौत झपट्टा मार कर ले गई है। कचहरी के सामने ओवरटेक कर रहे बाइक सवार की मौत हो गई है।

Update: 2024-09-16 11:13 GMT

देवबंद। ओवरटेक कर रहे बाइक सवार की जिंदगी पर मौत झपट्टा मार कर ले गई है। कचहरी के सामने ओवरटेक कर रहे बाइक सवार की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

सोमवार को पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर के गांव बामनहेडी का रहने वाला अभिषेक पुत्र हरेंद्र सिंह बाइक पर सवार होकर किसी काम से देवबंद आया था। दोपहर के समय जिस वक्त वह वापस लौट रहा था तो कचहरी के सामने आगे चल रही हरियाणा रोडवेज बस को ओवरटेक करते समय बेकाबू हुई उसकी बाइक बस की चपेट में आ गई। जिससे अभिषेक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने इस एक्सीडेंट की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही रेलवे रोड चौकी प्रभारी राजन पुंडीर अपने साथ कांस्टेबल विनोद, तरुण एवं प्रदीप यादव को लेकर मौके पर पहुंचे और बस की चपेट में आकर घायल हुए अभिषेक को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित करने के बाद पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने बताया है कि हादसे में मौत का शिकार हुए अभिषेक के परिजनों को दुर्घटना की बाबत सूचना दे दी गई है। पुलिस को अभी इस संबंध में तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने के बाद कानूनी कार्यवाही में तेजी लाई जाएगी।

Full View


Tags:    

Similar News