पुरकाजी में हो सकता था बवाल, चेयरमैन के कैमरों ने किया कमाल

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी कस्बा इन दिनों कई विकासशील कार्यों के लिए शासन और प्रशासन में चर्चाओं में है। हाल ही में देश में कराये गये स्वच्छ सर्वेक्षेण 2018 में उत्तर प्रदेश में 31वें और जनपद में पहले पायदान पर आये इस कस्बे में आज बड़ा बवाल हो सकता था, लेकिन नगर पंचायत पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूकी एडवोकेट के दूरदर्शी विकासशील फैसले से हुए एक कार्य ने कमाल कर दिया और निर्दोष व्यक्ति भीड़ के गुस्से का शिकार होने से बच गया।

Update: 2018-07-03 16:58 GMT

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी कस्बा इन दिनों कई विकासशील कार्यों के लिए शासन और प्रशासन में चर्चाओं में है। हाल ही में देश में कराये गये स्वच्छ सर्वेक्षेण 2018 में उत्तर प्रदेश में 31वें और जनपद में पहले पायदान पर आये इस कस्बे में आज बड़ा बवाल हो सकता था, लेकिन नगर पंचायत पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूकी एडवोकेट के दूरदर्शी विकासशील फैसले से हुए एक कार्य ने कमाल कर दिया और निर्दोष व्यक्ति भीड़ के गुस्से का शिकार होने से बच गया।

हुआ यूं कि मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे पुरकाजी जीटी रोड पर ब्लाॅक के सामने स्थित बस्ती में निवासी करने वाले हबीबुर्रहमान की एक मासूम बच्ची आयशा सड़क पार कर रही थी। उसके साथ परिवार के अन्य लोग भी थे। बच्ची सड़क पार बड़ी सूझबूझ से कर रही थी, लेकिन सड़क का एक हिस्सा पाकर कर जब वो डिवाईडर के बीच से निकलकर दूसरे हिस्से को पार करने का प्रयास कर रही थी तो एक लाल रंग की मारूति जैन कार जोकि तेज गति से वहां से गुजरी ने इस बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची काफी दूर सड़क पर जाकर गिरी। लोगों ने कार को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक तेजी से कार चलाकर फरार हो गया। कार का नम्बर भी किसी ने नोट नहीं किया था। रंग लाल होने के कारण सभी लाल रंग की कार को तलाश करने लगे। इसी बीच आगे लोगों के हाथ एक लाल रंग की कार लग गयी। लोगों ने इसे ही बच्ची के साथ हादसे करने का जिम्मेदार मानते हुए पकड़ लिया। उधर बच्ची को गंभीर अवस्था में चिकित्सक के यहां भर्ती कराकर पुलिस को भी सूचना दे दी गयी थी। लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया। कुछ ने उसको थप्पड़ भी रसीद कर दिये, लेकिन इसी बीच कुछ जिम्मेदार लोग बीच में आये और घटना स्थल पर पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी एडवोकेट के द्वारा लगवाये गये आईपी सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग से सच और झूठ का पता लगाने की बात कही गयी। इस सीसीटीवी कैमरों का कंट्रोल रूम नगर पंचायत कार्यालय में बनाया गया। कुछ लोग कार चालक को पकड़कर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और चेयरमैन जहीर फारूकी को सूचना दी। चेयरमैन ने बताया कि लोगों में बेहद गुस्सा था, बच्ची की हालत गंभीर है। बच्ची गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है, लेकिन भीड़ ने जिस लाल कार को पकड़ा था, उसका चालक यही कहता रहा कि उसकी कार से कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है। चेयरमैन ने कंट्रोल रूम से सीसीटीवी फुटेज निकलवायी, इसमें जो कार बच्ची को टक्कर मारकर तेजी से फरार हो रही है, वो वास्तव में लोगों के द्वारा पकड़ी गई कार से दूसरी निकली। चेयरमैन के इन कैमरों के कारण सच और झूठ सामने आया और लोगों ने पकड़े गये कार चालक से खेद व्यक्त करते हुए उसे छोड़ दिया। चेयरमैन जहीर फारूकी कहते हैं कि यदि कस्बे में कैमरे नहीं लगे होते तो आज एक्सीडेंट की इस घटना से गुस्साये लोगों के द्वारा निर्दोष व्यक्ति को सजा दी जाती और ये घटना बड़ा बवाल भी करा सकती थी। वास्तव में पहली बार पुरकाजी कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों ने अपनी सार्थकता साबित की है। इसके बाद ये प्रकरण सोशल मीडिया भी खूब वायरल हुआ। लोगों ने एक्सीडेंट करने वाली लाल रंग की मारिूत कार की तस्वीरें भी वायरल कर लोगों से उसके बारे में जानकारी देने की अपील की है। कार का नम्बर भी जारी किया गया है, कार की नम्बर प्लेट पर डब्ल्यूबी02आर 1773 दर्ज है।

बता दें कि पुरकाजी कस्बे में चेयरमैन जहीर फारूकी के द्वारा हर सम्पर्क मार्ग पर आई पी कैमरे लगाये गए हैं, करीब 34 कैमरों के जाल बिछाकर इस से पुरकाजी की सुरक्षा व्यवस्था को बांधा गया है। इनमें 26 आईपी कैमरे हैं, जो बिना तार के 24 घंटे रिकार्डिंग करेंगे। 12000 जीबी क्षमता की बम्पर हार्ड डिस्क मैमोरी कार्ड के साथ हाई डेफिनेशन कैमरे डे नाइट वीजन वाले पुरकाजी कस्बे की हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। इसके लिए पुरकाजी नगर पंचायत की छत पर 105 फुट के टावर के साथ खुद के वाई फाई सिस्टम को लागू किया गया। पुरकाजी चेयरमैन के इस ऐतिहासिक कार्य के लिए पुलिस प्रशासन के अफसर भी प्रशंसा कर चुके हैं। जहीर फारूकी के इस कदम की तर्ज पर ही एसएसपी अनंज देव ने मुजफ्फरनगर शहर में चेयरमैन अंजू अग्रवाल से आईपी सीसीटीवी कैमरे लगवाने की योजना बनाने को कहा है। 

Similar News