पुरकाजी में हो सकता था बवाल, चेयरमैन के कैमरों ने किया कमाल
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी कस्बा इन दिनों कई विकासशील कार्यों के लिए शासन और प्रशासन में चर्चाओं में है। हाल ही में देश में कराये गये स्वच्छ सर्वेक्षेण 2018 में उत्तर प्रदेश में 31वें और जनपद में पहले पायदान पर आये इस कस्बे में आज बड़ा बवाल हो सकता था, लेकिन नगर पंचायत पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूकी एडवोकेट के दूरदर्शी विकासशील फैसले से हुए एक कार्य ने कमाल कर दिया और निर्दोष व्यक्ति भीड़ के गुस्से का शिकार होने से बच गया।
0