पत्नी के मायके जाने के बाद कर ली आत्महत्या- बेटे ने दी पुलिस को सूचना
पत्नी के मायके से नहीं आने पर एक नशेड़ी युवक ने चाकू से गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के मुस्करा क्षेत्र में पत्नी के मायके से नहीं आने पर एक नशेड़ी युवक ने चाकू से गर्दन काटकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के अनुसार चिल्ली गांव निवासी 35 वर्षीय शिवराम नशे का आदी था। इसी के चलते उसने अपनी हिस्से की दस बीघा जमीन बेंच दी और इसी कारण दो दिन पहले उसकी पत्नी मायके चली गयी थी। पत्नी के मायके जाने के बाद शिवराम ने शाम के समय अपने घर में चाकू से गर्दन से काट ली ,जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के समय उसका दस वर्षीय बेटा चिराग मौजूद था और जब वह कमरे में गया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वार्ता