CM की देवबंद को ATS कमांडो ट्रेनिंग सेंटर की सौगात- योगी ने किया उद्घाटन

पश्चिम जनपदों में होने वाली देश विरोधी गतिविधियों के साथ-साथ अपराधियों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी।

Update: 2024-02-28 14:03 GMT

देवबंद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस्लामिक शिक्षा के प्रमुख केंद्र के रूप में विख्यात देवबंद को एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर की सौगात देते हुए नवनिर्मित एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का लखनऊ से वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस केंद्र के माध्यम से पश्चिम जनपदों में होने वाली देश विरोधी गतिविधियों के साथ-साथ अपराधियों पर भी पैनी नजर रखी जाएगी।

बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवबंद में नवनिर्मित एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का राजधानी लखनऊ से वर्चुअल कार्य कर्म के माध्यम से उद्घाटन किया।

कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर परिसर में तैयार किए गए मंच पर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री एवं देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सैनी, जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा, पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन के साथ भाजपा के अन्य पदाधिकारी एवं अफसर मौजूद रहे।

इस मौके पर लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए पूरे प्रदेश की सुरक्षा सर्वोपरि है और उसी के अंतर्गत देवबंद में एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण किया गया है।

उन्होंने कहा कि एटीएस कमांडो ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से 25 जनपदों में होने वाली देश विरोधी गतिविधियों के साथ अपराधियों पर भी पैनी नजर रखी जा सकेगी।

Similar News