मुंह में ठूसा कपड़ा-गाने की आवाज की तेज-पत्नी को बेल्ट से पीटा

किसी तरह पति के चंगुल से निकलकर महिला थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की

Update: 2021-09-25 10:02 GMT

फतेहपुर। भाई के साथ मायके जाने की जिद कर रही पत्नी के मुंह में पति ने पहले कपड़ा ठूसा, उसके बाद गाने की आवाज तेज की और बाद में बेल्ट से पत्नी की पिटाई की। किसी तरह पति के चंगुल से निकलकर महिला थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर देकर आरोपी पति के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की।

सदर कोतवाली क्षेत्र के अशोक नगर निवासी रामादेवी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उसका पति सनकी किस्म का व्यक्ति है और वह आए दिन उसके मुंह में कपड़ा भरकर और गाने की आवाज तेज करते हुए बेल्ट से उसकी बुरी तरह से पिटाई करता है। महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसे पति से छुटकारा दिलाते हुए कर्वी में रहने वाले उसके भाई लवकुश कुमार विश्वकर्मा के यहां भेज दिया जाए। उधर कोतवाली प्रभारी ने बताया है कि महिला द्वारा दी गई तहरीर का मामला पति पत्नी के बीच मारपीट का है। चौकी इंचार्ज को मामले की जांच सौंपी गई है। पीड़ित महिला अपने भाई के घर जाना चाहती है। पीड़ित महिला के बड़े बेटे ऋतिक ने बताया है कि उसकी मां मामा के साथ चली गई है। लेकिन जिस तरह से मारपीट करने की बात उसकी मां ने पुलिस के पास पहुंचकर कही है, वह सब गलत है। क्योंकि मामा और पिता के बीच 5 साल पहले मामूली सा विवाद हो गया था। उसी को लेकर मामा उसके पिता से बदला लेना चाहते हैं। इस नाटक को करने के लिए उसकी मां को मामा ने ही बरगलाया है।

Similar News