मुख्यमंत्री ने वर्ष 2019-20 के केंद्र सरकार के आम बजट का स्वागत किया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2019-20 के केंद्र सरकार के आम बजट का हार्दिक स्वागत करते हुए इस शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनन्दन किया है
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2019-20 के केंद्र सरकार के आम बजट का हार्दिक स्वागत करते हुए इस शानदार बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनन्दन किया है। मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार के बजट को 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा कि देश के समग्र विकास को ध्यान में रखकर समाज के प्रत्येक तबके के हितों का संवर्धन करने वाला यह बजट स्वागत योग्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रस्तुत बजट नये, समर्थ और शक्तिशाली भारत के स्वप्न को साकार करने वाला बजट है। मुख्यमंत्री ने आजादी के बाद प्रथम बार किसी पूर्णकालिक महिला केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा आम बजट प्रस्तुत किये जाने के लिए निर्मला सीतारमण का अभिनन्दन किया तथा देश को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने वाला बजट प्रस्तुत करने के लिए बधाई दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह बजट देश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान और समाज के प्रत्येक तबके के समग्र आर्थिक विकास का बजट है। यह जनता की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं को पूर्ण करने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि भारत 2.7 ट्रिलियन डाॅलर अर्थव्यवस्था का देश है। शीघ्र ही यह तीन ट्रिलियन डाॅलर अर्थव्यवस्था का देश बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री का लक्ष्य भारत को पांच ट्रिलियन डाॅलर अर्थव्यवस्था का देश बनाने का है। उन्होंने कहा कि 55 वर्ष में देश एक ट्रिलियन डाॅलर अर्थव्यवस्था का हुआ था। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ५ वर्ष में दो ट्रिलियन डाॅलर का लक्ष्य हासिल किया गया। पिछले 5 वर्ष में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के विकास की जो रूपरेखा तैयार हुई, देश में आर्थिक सुधार हुए उनके कारण यह सम्भव हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बजट में जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं की झलक देखने को मिल रही है। बजट में अनेक शानदार योजनाओं की व्यवस्था की गयी है। खासकर जब देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर रहा होगा, तब हर परिवार के पास अपना मकान होगा। इसके लिए 1.९५ करोड़ आवास निर्माण, प्रत्येक परिवार के पास व्यक्तिगत शौचालय, रसोई गैस, विद्युत का निःशुल्क कनेक्शन, विद्युतीकरण की योजना, पूरे देश के लिए एक पावर ग्रिड के रूप में 'वन नेशन, वन ग्रिड' की परिकल्पना को साकार करने का लक्ष्य तय किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार के इस बजट में ठेला, खोमचा, रेहड़ी आदि लगाने वाले छोटें दुकानदारों और खुदरा व्यापारियों जैसे 3 करोड उद्यमियों के लिए प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन पेंशन योजना लाना, 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' का दायरा बढ़ाना, वर्ष 2024 तक 'हर घर नल' जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा अभिनन्दनीय है।