गुरु गोरखनाथ जी की कृपा से हुआ भैरव बाबा का शराब से अभिषेक
गुरु गोरखनाथ आराध्य दर्पण द्वारा भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर भैरव बाबा का शराब से अभिषेक किया गया
मुज़फ्फरनगर। गुरु गोरखनाथ आराध्य दर्पण द्वारा भैरव अष्टमी के पावन अवसर पर भैरव बाबा का शराब से अभिषेक किया गया।
गुरु गोरखनाथ आराध्य दर्पण द्वारा प्रत्येक माह की भैरव अष्टमी को भैरव बाबा का शराब से अभिषेक किया जाता है। इसी कड़ी में आज भी भैरव बाबा का नयाबांस नदी रोड स्थित त्रिपुर बाला सुंदरी सिद्ध पीठ पर बाबा का शराब से अभिषेक किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विद्वान ब्राह्मण पंडित कृष्ण दत्त शास्त्री व पंडित शिवम शास्त्री ने अभिषेक प्रक्रिया पूरी कराई। बाबा का अभिषेक करने के बाद घंटे घड़ियाल बजाकर आरती की गई और भारत माता की रक्षा की प्रतिज्ञा ली गई। गुरु गोरखनाथ आराध्य दर्पण के साधक प्रवीण ने बताया कि जो भी भैरव बाबा की सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है, उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और उसे जीवन में कभी भी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। प्रत्येक सत्य सनातन धर्म प्रेमी को भैरव बाबा की उपासना अवश्य ही करनी चाहिए। पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भैरव बाबा की कृपा से गुरु गोरखनाथ आराध्य दर्पण द्वारा प्रतिमाह उनका शराब से अभिषेक किया जाता है। यह एक विशेष प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया में अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को प्रतिभाग करना चाहिए। यदि उनमें सच्ची श्रद्धा और बाबा के प्रति समर्पित भावना हुई तो वे खुद बाबा का चमत्कार अपने जीवन में महसूस करेंगे। आज के इस दिव्य कार्यक्रम में साधक प्रवीण गर्ग, मनोज सैनी, संजय बंसल, आरके भटनागर, प्रज्वल सैनी, मनीष गर्ग, पलविंदर सिंह, उर्मिला राजस्थान, आरती टेलर, शुभम जैन, गौरव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।