दूल्हे को बैठाकर दुल्हन ने स्कूटी पर शादी मंडप में मारी एंट्री
दुल्हन बनी युवती अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हे को स्कूटी पर बैठाकर शादी के मंडप तक ले गई
फिरोजाबाद। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए हर कोई बेकरार रहता है। तरह-तरह की योजना बनाते हुए युवक और युवती अपनी शादी के पलों को आकर्षक बनाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं। ऐसे में दुल्हन बनी युवती अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए दूल्हे को स्कूटी पर बैठाकर शादी के मंडप तक ले गई, जिसे देखकर सभी आश्चर्यचकित रह गए।
दरअसल आजकल युवक एवं युवतियों में अपनी शादी को यादगार बनाने का प्रचलन तेजी के साथ चल रहा है। जिसके चलते दूल्हा बना युवक हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए उसके मायके पहुंच रहा है। इसी तरह कहीं पर दुल्हन बनी युवती घोड़ी पर चढ़कर खुद अपने दूल्हे मियां को लेने के लिए मंडप तक चली जाती है। इसी तरह फिरोजाबाद में दुल्हन बनी काजल अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए देसी अंदाज में दूल्हे को स्कूटी पर बैठाकर शादी के मंडप तक ले गई। जिसने भी नई नवेली दुल्हन के इस अनोखे अंदाज को देखा वह तांकता ही रह गया। दुल्हन बनी काजल की यह अदा देखकर सभी लोग बुरी तरह से हैरान रह गए। क्योंकि गांव के माहौल एवं परिवेश के भीतर ग्रामीणों ने इस प्रकार के जरा दृश्यों को अपनी खुली आंखों से देखने की कभी कल्पना भी नहीं की थी।