BKU नेता ने साथियों संग जरूरतमंदों को दिए जूते- लोगों ने दी दुआएं
उसी क्रम में भाकियू युवा नेता अंकित चंदेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को जूते दिए।
खतौली। सर्दी के मौसम में काफी लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें सर्दी से बचने के लिए जूते और कपड़ों की जरूरत होती है। इन लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कुछ लोग आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करते हैं। उसी क्रम में भाकियू युवा नेता अंकित चंदेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर जरूरतमंदों को जूते दिए।
गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन के युवा नेता अंकित चंदेल ने अपने साथियों के साथ मिलकर आश्रम फलावदा रोड और रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद लोगों को जूते वितरित किए। जूते पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने उन्हें दुआएं दी।
इस मौके अंकित चंन्देल नगर सचिव (मोरकुक्का वाले) भारतीय किसान यूनियन खतौली, मुन्ना पाल (भैंसी), होल्कर सेना, दीपक कुमार, अमित सभासद, देवेन्द्र ठेकेदार मोरकुक्का वाले, रामचन्द्र प्रधान, रविन्द्र मढ़करिमपुर वाले, नरेंद्र पाल, रजत पाल, नीरज पाल, सतीश पानी वाले आदि मौजूद रहे।