भाजपा सरकार ने आमजन की भावनाओं के अनुकूल किए कार्य- CM योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने आमजन मानस की भावनाओं के अनुकूल कार्य किए हैं।
नरसिंहपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने आमजन मानस की भावनाओं के अनुकूल कार्य किए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नरसिंहपुर विधानसभा के करेली में चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि काग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि राम मंदिर और सोमनाथ मंदिर का पुनरोद्वार हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिनके कारण केदार लोक बना, मध्यप्रदेश का महाकाल लोक बना। भगवान राम का मंदिर बन कर तैयार है। वे इस धरा पर रामजन्म भूमि से आमंत्रित करने के लिए आए हैं। आप 22 जनवरी को अध्योया अवश्य आए।
वार्ता