दोस्त की मांगकर लाया बाइक हुई चोरी- चोर CCTV कैमरे में हुआ कैद

बाइक चोरी की दोस्त को जानकारी मिलने के बाद पुलिस को उसने चोर के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है।

Update: 2021-12-30 14:50 GMT

मुजफ्फरनगर। शहर के कोर्ट रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के निकट खड़ी बाइक को चोर ने चोरी कर ली। बाइक चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपने दोस्त की बाइक मांगकर लाया था। बाइक चोरी की दोस्त को जानकारी मिलने के बाद थाना सिविल लाइन पुलिस को उसने चोर के विरूद्ध कार्रवाई करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है।

बता दें कि नाजिम पुत्र असलम निवासी गांव शेरपुर थाना शहर कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर ने प्रार्थना में लिखा कि नाजिम ने अपने दोस्त सुहैल पुत्र नौशाद निवासी महमूद नगर थाना सिविल लाइन को अपनी सफेद रंग की अपाचे बाइक, जिसका नंबर यूपी 12 एके 4505 दी, जो सिविल लाइन क्षेत्र के कोई रोड पर एचडीएफसी बैंक में कुछ कार्य के लिये गया था, बैंक के बाहर सुहैल ने बाइक खडी की थी, जैसे ही उक्त दोस्त बाहर आया तो बाइक चोरी हो चुकी थी। इस प्रार्थना पत्र में आगे लिखा कि समय लगभग 4ः00 बजे से 4ः30 बजे के आसपास चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी, जिसकी उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी निकलवाई। नाजिम ने निवेदन करते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के लिये कहा है।



Similar News