बसपा सांसद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई- पुलिस ने कुर्क की करोड़ों की संपत्ति

बसपा सांसद की तकरीबन साडे बारह करोड रुपए की अचल संपत्ति को जप्त किए जाने से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

Update: 2022-10-28 13:45 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया एवं बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस ने अब उनके बसपा सांसद भाई के ऊपर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बसपा सांसद की तकरीबन साडे बारह करोड रुपए की अचल संपत्ति को जप्त किए जाने से अपराधियों में हड़कंप मच गया है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की गाजीपुर पुलिस की ओर से राजधानी लखनऊ में बसपा सांसद अफजाल अंसारी के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत बसपा नेता की करोड़ों रुपए की संपत्ति को कुर्क कर लिया गया है। भारी लाव लश्कर के साथ राजधानी लखनऊ में बसपा सांसद के ठिकाने पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने बाकायदा मौके पर पहुंचकर मुनादी करवाई और बसपा सांसद की 12 करोड़ 50 लाख रुपए की संपत्ति को कुर्क कर लिया।

बसपा सांसद के खिलाफ की जा रही कुर्की की इस कार्यवाही को देखने के लिए मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा लगा रहा, जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भी बसपा सांसद के खिलाफ छापामार कार्रवाई की जा चुकी है। उधर पुलिस बसपा सांसद के माफिया भाई मुख्तार अंसारी के खिलाफ संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई कई बार कर चुकी है।

Tags:    

Similar News