अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी ने पास किया श्रीराम मंदिर का नक्शा
श्रीराम मंदिर नक्शे के अनुसार, नागर शैली के इस मंदिर परिसर क्षेत्र का दायरा करीब 67 एकड़ में रखा गया था ।
अयोध्या । अयोध्या विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में राम मंदिर का नक्शा पास हो गया है. अयोध्या विकास प्राधिकरण के सभागार में ये बैठक हुई. बैठक में प्राधिकरण के अध्यक्ष कमिश्नर एमपी अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ नीरज शुक्ला बोर्ड के पदेन सदस्य डीएम अनुज झा और बोर्ड के अन्य मेंबर भी मौजूद रहे. 25 एकड़ की जमीन से अधिक होने पर बोर्ड नक्शा पास करता है. बोर्ड की बैठक में आज राम मंदिर का नक्शा पास हो गया. जो प्रस्ताव राम मंदिर को लेकर रखे गए हैं, उन्हें आप नीचे के दस्तावेज में देख सकते हैं
पहले के नक्शे के अनुसार, नागर शैली के इस मंदिर परिसर क्षेत्र का दायरा करीब 67 एकड़ में रखा गया था, जिसे नए डिजाइन और ऊंचाई की आवश्यकता के अनुसार 100 से 120 एकड़ में विस्तारित किया जा सकता है।