शिक्षामित्र को जूता मारने के आरोप में सहायक अध्यापिका सस्पेंड
शिक्षा मित्र को जूता मारने के आरोप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया है।
लखनऊ। शिक्षा मित्र को जूता मारने के आरोप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापिका को सस्पेंड कर दिया है।
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के काकोरी इलाके के प्राथमिक विद्यालय सिकरोरी में तैनात सहायक अध्यापिका राधिका सिंह पर अपने स्कूल में तैनात शिक्षामित्र को जूता मारने का आरोप लगा था।
इसके साथ ही अध्यापिका राधिका सिंह पर स्कूल स्टाफ के साथ-साथ छात्रों से भी अभद्रता करने का आरोप लगाया गया था। बताया जाता है कि बीएसए लखनऊ ने सहायक अध्यापिका राधिका सिंह पर लगाए गए आरोपों की जांच कराई थी, जिसकी जांच में आरोपों की पुष्टि हुई। बताया जाता है कि इसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ में ने सहायक अध्यापिका राधिका सिंह को सस्पेंड कर दिया है