आजम खान के लिए एक और मुसीबत, रामपुर पुलिस ने की 13 मामलों में चार्जशीट दाखिल

लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान पर भड़काऊ भाषण देने और आचार संहिता का उल्लंघन करने में दर्ज सभी मुकदमों में पुलिस ने चार्जशीट लगा दी है।

Update: 2019-07-29 12:06 GMT

रामपुर। रामपुर सांसद आजम खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है ।एक के बाद एक विवादों में वह घिरते चले जा रहे हैं।

दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान पर भड़काऊ भाषण देने और आचार संहिता का उल्लंघन करने में दर्ज सभी मुकदमों में पुलिस ने चार्जशीट लगा दी है। लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खान पर कुल 13 मुकदमे दर्ज हुए थे और 2 एनसीआर भी दर्ज किए गए थे।लोकसभा चुनाव में आजम खान पर दर्ज सभी मुकदमों में रामपुर पुलिस द्वारा चार्जशीट लगा दी गई है ।

लोकसभा चुनाव में आजम खान ने तीन पार्टियों के गठबंधन सपा बसपा और लोकदल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। इस दौरान वह सांसद तो बन गए और जीत कर देश की संसद तक भी पहुंच गए,मगर लोकसभा चुनाव में उनके द्वारा दिए गए भाषणों पर धड़ाधड़ मुकदमे दर्ज किए गए । स्थिति तो यहां तक बन गई आजम खान की जहां जहां जनसभा होती थी उन पर वहीं पर मुकदमा दर्ज हो जाता था।

आजम खान के खिलाफ भोट में 1,बिलासपुर में 1,शहर कोतवाली में 2, सिविल लाइन में 1, शाहबाद में 3, खजुरिया में 1,मिलक में 1, टांडा में 1, शहजाद नगर में 1 और केमरी में 1 मुकदमा दर्ज हुआ था ।इसके अलावा गंज थाने और स्वार में आजम खान के खिलाफ एनसीआर दर्ज हुई थी, जिनकी विवेचना कर रामपुर पुलिस द्वारा करने के बाद चार्जशीट लगा दी गई है। अब देखना यह होगा दिनोंदिन आजम खान के लिए जो नई मुसीबतें खड़ी हो रही है उनसे वह किस तरह निपट पाते हैं।

शासन स्तर से भी 28  मुकदमो की जानकारी मांगी गयी

शासन स्तर से भी अमीरनगर थाने में दर्ज 27 मुकदमे और सिविल लाइन कोतवाली जो 1 मुकदमा दर्ज है,उसकी जानकारी मांगी गई है। आजम खान के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में एक मुकदमा भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने दर्ज कराया था। जिसमें आरोप है कि उन्होंने पूर्व सांसद जयाप्रदा को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस मुकदमे की विवेचना भी पुलिस कर रही है ।

आपको बता दें कि जयाप्रदा पर की गई टिप्पणी को लेकर सांसद आजम खान पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए उनकी सभाओं पर भी कुछ समय के लिए रोक लगा दी थी।

आजम खान अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर इतना घिर चुके हैं कि उनको आज सदन में की गई रामादेवी पर टिप्पणी को लेकर आज माफी मांगनी पड़ी

Tags:    

Similar News