UP में मिला ओमिक्रॉन का एक और केस- अमेरिका से आई है युवती

सरकार की ओर से लोगों को सतर्कता बरतने और कोरोना की गाईडलाइन का पालन करने का आदेश जारी किया गया है

Update: 2021-12-25 13:31 GMT

लखनऊ। मुंबई और राजस्थान के बाद देश के अन्य शहरों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ने लगे हैं। हालांकि अभी तक उत्तर प्रदेश में केवल 3 लोगों के भीतर ही कोरोना का नया वेरिएंट मिलने की पुष्टि हुई है, जिनमें दो गाजियाबाद और एक रायबरेली की युवती शामिल है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की ओर से लोगों को सतर्कता बरतने और कोरोना की गाईडलाइन का पालन करने का आदेश जारी किया गया है।

शनिवार को रायबरेली की रहने वाली 30 साल की एक युवती के भीतर कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के होने की पुष्टि हुई है। नए वेरिएंट के मद्देनजर यवती की जब जांच की गई थी तो वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से अमेरिका से रायबरेली आई युवती के सैंपल जांच के लिए पीजीआई भेज दिए गए थे। शनिवार को युवती में नए वैरीअंट ओमिक्रॉन की पुष्टि होने पर जिले में हड़कंप मच गया है। जनपद रायबरेली में ओमिक्रॉन का पहला केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित पाई गई युवती के घर पर पहुंची और उसे दवाइयों की किट उपलब्ध कराई है। युवती को पहले ही घर पर होम आइसोलेशन में रखा गया था। इसके बाद पीजीआई लखनऊ में स्टाफ नर्स की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। अब विभाग की ओर से टीम ने युवती की जांच के लिए सैंपल को लखनऊ फिर से भेज दिया है। फिलहाल अभी रायबरेली में एक युवती में आमिक्रॉन और 2 लोगों को कोविड-19 के लक्षण मिले हैं। उल्लेखनीय है कि इसी महीने गाजियाबाद में भी दो लोगों को ओमिक्रॉन होने की पुष्टि हो चुकी है। हाल ही में यह लोग देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से लौटे थे।



Similar News