अखिलेश कटाक्ष करते हुए बोले- झूठी दूरबीन लेकर ढूँढने का ढोंग पूरा था

बीते दिवस केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के प्रचार वाहन को लखनऊ पहुंचकर हरी झंडी दिखाई थी।

Update: 2021-10-30 05:23 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नेता इस समय एक-दूसरे पर तंज कसने पर लगे हुए हैं। बीते दिवस केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी के प्रचार वाहन को लखनऊ पहुंचकर हरी झंडी दिखाई थी। इस दौरान खडे अमित शाह और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के फोटो को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर शेयर करते हुए भाजपा पर तंज कसा है।

अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकांउट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि झूठी दूरबीन लेकर ढूँढने का ढोंग पूरा था जबकि 'बगल में छोरा जगत ढिंढोरा' था। इसके बाद अखिलेश यादव ने भाजपा खत्म का हैजटेग लगाया हुआ है।



Tags:    

Similar News