सीएम योगी के बयान के बाद कैराना में कशमकश में जाट
मुजफ्फरनगर। कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव की रणभेरी बजने के बाद अब भाजपा और संयुक्त गठबंधन के बीच सियासी जंग की तस्वीर साफ हो गयी है। सपा और बसपा का प्रयोग गोरखपुर व फूलपुर में सफल होने पर इस उपचुनाव में भाजपा का सिरदर्द बढ़ा है, ये बात कैराना को लेकर जाट मतदाता भी कशमकश में है।
0