तस्कर गोपाल, कुख्यात कुरथल के बाद अब लुटेरे लुकमान की सम्पत्ति जब्त

मुजफ्फरनगर। जनपद में अपराधियों को हर मोर्चे पर घेरने के लिए 'आॅपरेशन कुर्की' चला रहे एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में 70 मुकदमों में दो राज्यों में वांछित घोषित बदमाश लुकमान उर्फ लुक्की पर खाकी का जबरदस्त 'मुक्का' चला है।

Update: 2019-11-02 14:22 GMT

मुजफ्फरनगर। जनपद में अपराधियों को हर मोर्चे पर घेरने के लिए 'आॅपरेशन कुर्की' चला रहे एसएसपी अभिषेक यादव के नेतृत्व में 70 मुकदमों में दो राज्यों में वांछित घोषित बदमाश लुकमान उर्फ लुक्की पर खाकी का जबरदस्त 'मुक्का' चला है। लुक्की की 10 लाख रुपये की सम्पत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया है। लुकमान ने यह सम्पत्ति अपराधों से अर्जित धन से स्थापित की थी। इसमें उसका मकान और मकान के सामने प्लाॅट को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर नोटिस चस्पा कर दिया है। इससे पहले पुलिस ने ढोल बजवाकर गांव में मुनादी करायी और लुकमान लुक्की के खिलाफ की जा रही कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी। आईपीएस अभिषेक के कार्यकाल में जनपद पुलिस ने यह तीसरी कुर्की की बड़ी कार्यवाही की है। अब तक तस्कर गोपाल, कुख्यात कुरथल और लुटेरे बदमाश लुकमान की करीब 62 लाख रुपये की अवैध सम्पत्ति को पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान जब्त करने का काम किया है। एसएसपी अभिषेक के इस रुख से जनपद में बदमाशों के साथ ही उनके परिवारों में भीा पुलिस का खौफ बना हुआ है।

बता दें कि एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद में अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए उनको आर्थिक रूप से कमजोर बनाने का काम किया है। इसके लिए उन्होंने 'आपरेशन कुर्की' को चलाया। जनपद के ऐसे अपराधियों की सूची को तैयार कराया गया, जो अपराध जगत में काफी कुख्यात रहे हैं और उनके द्वारा अपराधिक घटनाओं से अर्जित धन के सहारे अवैध सम्पत्ति स्थापित की गयी थी। इस अभियान की शुरूआत छपार थाना क्षेत्र के शातिर अवैध असलाह तस्कर गोपाल पुत्र रुल्हा से की गयी थी। जनपद में पहली कार्रवाई की अगुवाई करने के लिए खुद एसएसपी अभिषेक यादव आगे खड़े होकर पुलिस फोर्स को मनोबल बढ़ाते हुए नजर आये।

छपार थाना क्षेत्र में गांव बढीवाला में पहुंचकर 28 सितम्बर को अवैध असलाह तस्कर गोपाल पुत्र रूल्हा की अवैध रूप से अर्जित की गयी करीब 22 लाख रुपये कीमत की 3.75 बीघा भूमि को जब्त कराने की कार्यवाही स्वयं एसएसपी अभिषेक यादव ने कराई थी। पांच साल के बाद किसी भी अपराधी के खिलाफ यह पहली ऐसी कार्यवाही थी। गोपाल के घर पर साल 2000 में पुलिस ने छापा मारा था, जिसमें उसके घर से अवैध असलाह का कारोबार पकड़ा गया था। पुलिस का मानना है कि इसी अवैध कारोबार से गोपाल ने धन कमाकर अपनी पत्नी हुस्नकली के नाम यह भूमि खरीदी थी। इस कार्यवाही की चर्चा थमी भी नहीं थी कि 9 अक्टूबर 2019 को एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में बुढ़ाना पुलिस ने अपराध जगत में 40 वर्षों से अपनी सत्ता और साम्राज्य चला रहे कुख्यात ब्रह्म सिंह कुरथल पुत्र जबर सिंह निवासी ग्राम कुरथल के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत 14(1) की कार्यवाही कर हड़कम्प मचा दिया। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस ने ब्रह्म सिंह कुरथल की 30 लाख रुपये कीमत की 12 बीघा जमीन सीज की है। बुढ़ाना पुलिस के अनुसार गैंगस्टर अधिनियम में अवैध तरीके से अर्जित की गयी सम्पत्ति को जब्त किया गया है। ब्रह्म सिंह पर 27 अभियोग पंजीकृत है।


अब पुलिस ने तीसरे कुख्यात बदमाश को गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई का हिस्सा बनाया है। रतनपुरी थाने का टॉपटेन बदमाश गांव भनवाड़ा निवासी लुकमान उर्फ लुक्की पुत्र जमशेद इस कार्रवाई की जद में आया है। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देश में रतनपुरी पुलिस ने शातिर लुटेरे व चोर के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी सेल्जा कुमारी जे के आदेश पर संपत्ति सीज की है। रतनपुरी थाना प्रभारी ने गांव में जाकर ढोल बजवाकर मुनादी की और शातिर लुटेरे लुकमान लुक्की के आवास के साथ ही उसके एक प्लाट को जब्त कर लिया, इस सम्पत्ति की कीमत 10 लाख रुपये बतायी गयी है। बदमाश लुकमान पर लूट-चोरी के उत्तराखंड-यूपी में 70 मुकदमे दर्ज हैं। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत कार्यवाई के दौरान एसपी ग्रामीण नेपाल सिंह मौजूद रहे। 

Tags:    

Similar News