पूरब के बाद पश्चिम में भी संयुक्त विपक्ष ने रोकी मोदी लहर, कैराना में रालोद, नूरपुर में सपा की जीत
रालोद प्रत्याशी को 4,21,145, जबकि भाजपा उम्मीदवार मृगांका सिंह को मिले 3,71,691 वोट मिले। संयुक्त विपक्ष की प्रतिष्ठा और भाजपा की अग्निपरीक्षा वाले इस चुनाव में तबस्सुम हसन ने 49,454 वोटों के अंतर से मृगांका को हराकर दूसरी बार कैराना से सांसद बनने का गौरव हासिल किया।
0