ज्ञानवापी के कोर्ट कमिश्नर रहे अधिवक्ता को जान का खतरा- लिखी सीएम..
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी में अपनी सुरक्षा बहाल करने की डिमांड की है।
वाराणसी। ज्ञानवापी के कोर्ट कमिश्नर रहे विशाल सिंह ने अपनी जान को खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी में अपनी सुरक्षा बहाल करने की डिमांड की है।
सोमवार को ज्ञानवापी के पूर्व कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने अपनी जान को खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर बताया है कि एक समुदाय विशेष के लोगों से उनकी जान को खतरा है। विशाल सिंह को पहले सुरक्षा मिली हुई थी जिसे हटाए जाने के बाद अब वह बुरी तरह से डर गए हैं।
कोर्ट कमिश्नर रहे विशाल सिंह का कहना है कि कोर्ट कमिश्नर की कार्रवाई के चलते एक वर्ग विशेष उनसे बुरी तरह नाराज चल रहा है, जिसके चलते उन लोगों से उन्हें अपनी जान का खतरा है।
विशाल सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखित चिट्ठी में अपनी सुरक्षा बहाली की मांग उठाई है।
उल्लेखनीय है कि वाराणसी में ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे से पहले अदालत द्वारा कोर्ट कमिश्नर की कार्यवाही के आदेश दिए गए थे। इस मामले में पहले अजय मिश्रा को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया गया था।
लेकिन इसके दो दिन बाद ही अजय मिश्रा के स्थान पर विशाल सिंह को कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किया गया था।
विशाल सिंह ने ही ज्ञानवापी के एएसआई सर्वे की कार्यवाही पूरी करते हुए वाराणसी कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंपी है।