प्रशासन ने डेंगू मरीजों की संख्या बढने के बाद जारी किया अलर्ट

बरसाती मौसम में संक्रामक बीमारियों के बढ़ते खतरे के मद्देनजर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

Update: 2021-09-04 14:50 GMT

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बाद अब डेंगू ने पैर पसारने शुरू कर दिये है। बरसाती मौसम में संक्रामक बीमारियों के बढ़ते खतरे के मद्देनजर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को दी गयी जानकारी के अनुसार अभी तक जिले डेंगू के केवल सात ही मामले प्रकाश में आये थे लेकिन शनिवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 12 जा पहुंची। बरसाती मौसम में आने वाली इन बीमारियों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने जनपद में अलर्ट जारी किया है साथ ही एन्टी लार्वा स्प्रे आदि का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए हैं।

मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग को सावधान किया गया है कि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों पर नजर रखें। कोविड के समय में जिले में जो निगरानी समितियां बनाई गई थी। उन्ही को अब डेंगू व मलेरिया पर नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है। इतना ही नहीं पूरी सावधानी बरतते हुए एन्टी लार्वा स्प्रे व फोंगिंग आदि के लिए निर्देश दिए गए हैं। जहां पर गंदा पानी भरा दिखाई दे उसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दें। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में अधीनस्थों को भी निर्देशित किया गया है। इसके लिए विभागीय स्तर पर दवा का भी वितरण किया जाएगा। लोंगों को इसके लिए जागरूक रहने की जरूरत है।

गौरतलब है कि 2018 में जिले में कुल 288 मामले सामने आए थे। हाल ही में एक दिन में 5 मरीजों की वृद्धि भी चिंता का विषय है। साथ ही मलेरिया के मरीज भी परेशानी का सबब बन सकते हैं।

Similar News