जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के विरोध में कार्यकर्ताओं का कमिश्नरी पर प्रदर्शन

एसपी सिटी का कहना है कि कैमरे की फुटेज देखकर आराजकता करने वाले तत्वो पर कार्रवाई की जाएगी।

Update: 2020-10-05 09:47 GMT

मेरठ हाथरस दुष्कर्म पीडिया के परिवार से मिलने गये रालोद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज को लेकर रालोद कार्यकर्ताओं द्वारा कमिश्नरी पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाने का प्रयास किया गया जिसको लेकर रालोद कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झडप व धक्का मुक्की भी हुई।


रालोद नेता राजकुमार सागवान का कहना है कि प्रदेश मे पुलिस द्वारा मानवाधिकारो का खुलेआम उल्लंघन किया गया। बिना कारण हाथरस में जयंत चौधरी जी पर लाठी चार्ज किया गया, जिसका रालोद पुरज़ोर विरोध करेगी।


Full View

सचिन शर्मा ने कहा यदि दोषियों पर कार्रवाई शीघ्र नही होती है तो रालोद प्रदेश मे चक्का जाम करेगी। वहीं जयवीर सिंह बहसुमा ने कहा कि लाठी चार्ज करके सरकार हमारी आवाज को दबा नही सकती । पुतला जलाने को लेकर हुईं धक्कामुक्की मे गिरने से कुछ कार्यकर्ता मामूली चोटिल भी हुए।

एसपी सिटी का कहना है कि कैमरे की फुटेज देखकर आराजकता करने वाले तत्वो पर कार्रवाई की जाएगी।

Similar News