834.84 करोड़ से सिंचाई परियोजना में आयेगी तेजी - धर्मपाल सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुपूरक बजट में सिंचाई परियोजनाओं के लिए 834.34 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। उ0प्र0 के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि इससे सिंचाई विभाग की परियोजनाओं में तेजी आयेगी तथा सिंचाई सुविधाओं में भी बढ़ोततरी होगी

Update: 2019-07-24 14:35 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुपूरक बजट में सिंचाई परियोजनाओं के लिए 834.34 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। उ0प्र0 के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि इससे सिंचाई विभाग की परियोजनाओं में तेजी आयेगी तथा सिंचाई सुविधाओं में भी बढ़ोततरी होगी। उन्होंने कहा कि सिंचाई सुविधाएं अच्छी होने से किसानों के उत्पादन में वृद्धि होगी तथा उनकी आय भी बढ़ेगी।

सिंचाई मंत्री ने कहा कि अनुपूरक बजट में बड़ी और मध्यम पंप नहरों के बिजली देयों के लिए 170 करोड़ दिये गये है तथा लघु डाल नहरों के बिजली देयों के लिए 50 करोड़ और राजकीय नलकूपों के बिजली देयों के लिए 580 करोड़ के बजट का प्रविघान किया गया है। उन्होंने कहा कि सरयू नहर परियोजना के अन्तर्गत अयोध्या स्थित राम की पैड़ी की रिमाॅडलिंग की परियोजना के लिए 10 करोड़ रूपये दिये गये है। सिंचाई मंत्री ने कहा कि गोरखपुर में राप्ती नदी पर घाट निर्माण के लिए 24.84 करोड़ दिये गये है।  

Tags:    

Similar News