आबकारी विभाग द्वारा पकडे गए 538 अभियोग की बरामद 24,500 ली अवैध शराब : भूसरेड्डी

आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

Update: 2020-09-07 17:32 GMT

लखनऊ  उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, आबकारी विभाग संजय आर भूसरेड्डी द्वारा अवगत कराया गया है कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री व तस्करी के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।

माह सितम्बर 2020 के प्रथम सप्ताह में प्रदेश में कुल 538 मुकदमे पकड़े गये, जिसमें 24,500 ली0 अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 65,150 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 85 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा 13 वाहनों को जब्त किया गया।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, आबकारी विभाग संजय आर भूसरेड्डी द्वारा बताया गया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में रोड चेकिंग के दौरान 1 ट्रक में चोरी छिपे बनाये गये एक अलग केबिन से हरियाणा राज्य की 219 पेटी अवैध मदिरा बरामद की गयी। वाहन चालक और सहायक को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जनपद वाराणसी में उच्च श्रेणी में निम्न श्रेणी की मदिरा के अपमिश्रण के अपराध में विदेशी मदिरा की एक दुकान निलम्बित करते हुए दुकान के अनुज्ञापी और विक्रेता के विरूद्ध आबकारी अधिनियम व आईपीसी की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, आबकारी विभाग संजय आर भूसरेड्डी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि जनपद जालौन और एटा में शराब निर्माण करने के बडे़ गिरोहों का भण्डाफोड़ किया गया है। जनपद जालौन में 3750 ली0 स्प्रिट और भारी मात्रा में खाली बोतल, ढ़क्कन, लेबल, 01 मोटर साइकिल तथा 01 मारूति स्विफ्ट डिजायर कार के साथ 04 व्यक्तियों एवं जनपद एटा में 1360 ली0 स्प्रिट और भारी मात्रा में खाली, बोतल, ढ़क्कन व नकली क्यूआर कोड तथा अवैध असलहों के साथ 02 व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया गया। जनपद जालौन में इस अवैध कारोबार में संलिप्त कुल 15 व्यक्तियों एवं जनपद एटा में 5 व्यक्तियों के विरूद्ध आबकारी एवं आईपीसी की विभिन्न धाराओं में एफआईआर पंजीकृत कराया गया।

Tags:    

Similar News