46 जनपदों के 18,82,970 दिव्यांगजनों को मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में यू0डी0आई0डी0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाये जाने तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र के डिजिटाइजेशन के लिए भारत सरकार द्वारा प्राप्त 79.99 लाख रूपये की धनराशि मंजूर कर दी है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में यू0डी0आई0डी0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाये जाने तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र के डिजिटाइजेशन के लिए भारत सरकार द्वारा प्राप्त 79.99 लाख रूपये की धनराशि मंजूर कर दी है।
यह जानकारी देते हुए विशेष सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग अजीत कुमार ने बताया कि यह धनराशि यू0डी0आई0डी0 प्रोजेक्ट के अंतर्गत 46 जनपदों में यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाने तथा 18,82,970 दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र के डिजिटाइजेशन के लिए स्वीकृत की गयी है।
जारी आदेश के स्वीकृत धनराशि का उपयोग उसी मद में करते तथा प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने का दायित्व निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण का होगा।