हाईवे पर आपस में टकराई तेज रफ्तार 4 गाड़ियां- चली गई सिपाही की जान

यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ़्तार चार गाड़ियां सिलसिलेवार आपस में टकरा गई। इनमें 2 कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

Update: 2022-09-23 09:42 GMT

सहारनपुर। देहरादून हाईवे पर हुए एक बड़े हादसे में एक सिपाही की जान चली गई है। जबकि घायल हुए आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ़्तार चार गाड़ियां सिलसिलेवार आपस में टकरा गई। इनमें 2 कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

शुक्रवार को सहारनपुर-बिहारीगढ़ दून नेशनल हाईवे पर जब बरसात के चलते विजिबिलिटी बहुत कम थी तो चालको को देखने में हो रही दिक्कत के बीच मोहण्ड इलाके में राजाजी नेशनल पार्क दफ्तर के सामने तेज रफ्तार से दौड रहे चार वाहन सिलसिलेवार एक के बाद एक करते हुए आपस में बुरी तरह से भीड़ गए। हादसा इतना भीषण था कि चार वाहनों की टक्कर में दो कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

कार में सवार उत्तराखंड पुलिस के एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। 4 गाड़ियों के आपस में टकराने से मौके पर बुरी तरह से चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मोहंड पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

इस दौरान मौके पर बुरी तरह से जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटवाकर किनारे पर खड़ा कराया। बाद में घंटों की मशक्कत के बाद हाईवे का यातायात सुचारू हो पाया।

घायल हुए आधा दर्जन लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Tags:    

Similar News