24 जनपदों में कल 18 सितंबर को राज्य महिला आयोग द्वारा की जाएगी जनसुनवाई
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कल दिनांक 18 सितंबर, 2019 को राज्य महिला आयोग द्वारा जनसुनवाई की जाएगी। इस सम्बन्ध में सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा सम्बन्धित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज दिया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कल दिनांक 18 सितंबर, 2019 को राज्य महिला आयोग द्वारा जनसुनवाई की जाएगी। इस सम्बन्ध में सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा सम्बन्धित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग से मिली जानकारी के अनुसार सितंबर माह के तृतीय बुधवार को पूर्वाहन 11ः00 बजे से होने वाली यह महिला जनसुनवाई जनपद शामली, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, संभल, चंदौली, अमरोहा, हाथरस, हापुड़, औरैया, बहराइच, कौशांबी, फतेहपुर, अयोध्या, मऊ, बलिया, बाराबंकी, बदायूं, मिर्जापुर, पीलीभीत, महोबा, फिरोजाबाद, में आयोजित होगी। इन जनपदों में आयोग द्वारा महिला जन सुनवाई हेतु सदस्य नामित कर दिए गए हैं।
आयोग द्वारा जनपदों के सम्बन्धित जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये गये है कि वे अपने जनपद के महिला थानाध्यक्ष सहित सम्बन्धित अधिकारियों को उल्लिखित जनसुनवाई कार्यक्रम में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें। साथ ही जनपद की विगत माह तक महिला उत्पीड़न से संबंधित घटनाओं की विस्तृत आख्या, कृत कार्रवाई की अद्यतन स्थिति एवं विगत जनसुनवाई में माननीय सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत प्रार्थना पत्रों पर कृत कार्रवाई की आख्या अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित करें। इसके अतिरिक्त महिला जन सुनवाई हेतु नियमानुसार पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करने के भी निर्देश दिए गए हैं।