105 मुस्लिम कन्याओं का कन्यादान लेकर आये मंत्री सतीश महाना, मुजफ्फरनगर में रिकार्ड 443 शादी सम्पन्न

मुजफ्फरनगर। प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत नुमाइश मैदान पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि दो दिलों के समर्पण को ही विवाह कहा जाता है। आज यहां मौजूद 443 जोड़े आपसी समर्पण का प्रण कर एक सुखद दाम्पत्य जीवन का सफर शुरू कर रहे हैं।

Update: 2018-03-28 12:58 GMT
0

Similar News