9 नगर पंचायतों हेतु डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम योजना के लिए 10.45 करोड़ रूपये जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम नगरीय सौरपुंज योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों की नगर पंचायतों को सोलर पावर प्लान्ट के माध्यम से मार्ग प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था किये जाने हेतु 10 करोड़ 45 लाख 07 हजार रूपये अवमुक्त किये हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम नगरीय सौरपुंज योजना के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों की नगर पंचायतों को सोलर पावर प्लान्ट के माध्यम से मार्ग प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था किये जाने हेतु 10 करोड़ 45 लाख 07 हजार रूपये अवमुक्त किये हैं।
इस सम्बन्ध में नगर विकास विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं। जारी आदेश के अनुसार जनपद सीतापुर में महोली के लिए 01 करोड़ 58 हजार रूपये, जनपद अम्बेडकरनगर के इल्तिफ़ातगंज के लिए 01 करोड़ 25 लाख 65 हजार रूपये जनपद गाजीपुर में जंगीपुर हेतु 78 लाख रूपये तथा जनपद जालौन के माधौगढ़ के लिए 98 लाख 69 हजार रूपये जारी किये गये हैं।
इसी प्रकार जनपद मुरादाबाद के उमरीकलां में 01 करोड़ 13 लाख 47 हजार, जनपद बस्ती स्थित बभनान बाजार के लिए 01 करोड़ 80 लाख व जनपद पीलीभीत में बनकटी के लिए 01 करोड़ 79 लाख 44 हजार रूपये तथा न्यूरिया हुसैनपुर एवं पुलडिया, भिन्डारा में प्रत्येक के लिए 84 लाख 62 हजार रूपये की धनराशि योजना के अन्तर्गत जारी की गयी है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार द्वारा नगरीय क्षेत्रों का सुनिश्चित विकास एवं जन सामान्य को पर्याप्त मात्रा में विद्युत उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश में डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम नगरीय सौर पुंज योजना लागू की गयी है। इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में कम पारम्परिक ऊर्जा स्रोतों की कमी से जनसामान्य को हो रही समस्या को दूर करना है।