डाॅ0 राजशेखर ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को दी भावभीनी विदाई

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्धक (संचालन) संदीप लाहा, सहायक प्रबन्धक (वित्त) डी0के0 सक्सेना, सहायक प्रबन्धक (संचा0) समीर रस्तोगी के सेवानिवृत्त होने के फलस्वरूप आज विदाई समारोह परिवहन निगम के सभाकक्ष में मनाया गया

Update: 2019-08-02 15:48 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्धक (संचालन) संदीप लाहा, सहायक प्रबन्धक (वित्त)  डी0के0 सक्सेना, सहायक प्रबन्धक (संचा0)  समीर रस्तोगी के सेवानिवृत्त होने के फलस्वरूप आज विदाई समारोह परिवहन निगम के सभाकक्ष में मनाया गया। परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डा0 राज शेखर, अपर प्रबन्ध निदेशक, राधेश्याम, वित्त नियंत्रक के अलावा परिवहन निगम के उच्चाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण इस समारोह में उपस्थित थे।

प्रबन्ध निदेशक एवं अपर प्रबन्ध निदेशक ने सेवानिवृृत्त हो रहे अधिकारियों को शाल व मोमेन्टो भेट किये और स्वस्थ, खुशहाल एवं अच्छे जीवन की कामना की। प्रबन्ध निदेशक ने अपने सम्बोधन में कहा कि सेवानिवृृत्त अधिकारियों की ईमानदारी व कड़ी मेनहत ने इस निगम को कई अवसरों पर गौरवान्वित किया है और हम सभी उन गर्व के क्षणों को याद करते हैैं। अनुभव और विशेषज्ञता के मामले में आपका सेवानिवृत्त होना हमारे निगम के लिए बहुत बड़ा नुकसान हैै। निगम के हित में जब भी आवश्यक हो हम आपकी सहायता के लिए तत्पर है। हम आपको आपके सेवानिवृृत्ति के बाद दूसरी खूबसूरत पारी के लिए शुभकामनाएं देते है।

Tags:    

Similar News