मुजफ्फरनगर सीएमओ सहित 7 अफसरों पर राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने लगाया जुर्माना

मुजफ्फरनगर। राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला पंचायत सभागार में राज्य सूचना आयोग में सूचीबद्व जनपद के 50 मामलों/वादों की सुनवाई की। सुनवाई में उन्होंने 50 मामलों में से 26 का निस्तारण किया तथा 7 वादों में आपत्ति हेतु वादी को समय दिया।

Update: 2018-03-20 11:19 GMT
मुज़फ्फरनगर मे आरटीआई वादों की सुनवाई करते राज्य सुचना आयुक्त हाफिज उस्मान
0

Similar News