मुजफ्फरनगर के कवाल कांड में मारे गए शाहनवाज के सभी 6 हत्यारोपियों को अदालत ने किया तलब

मुजफ्फरनगर। साल 2013 में मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक दंगों का कारण बने कवाल कांड में मारे गये शाहनवाज के प्रकरण में अदालत ने सभी छह आरोपियों को तलब किया है। सभी आरोपियों को 10 जुलाई को पेश होना होगा। इससे पहले अदालत ने एसआईटी की फाइनल रिपोर्ट को खारिज कर संज्ञान लिया था।

Update: 2018-06-05 15:30 GMT
0

Similar News