दो जनपदों के लिए 4 करोड़ 70 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि की गई अवमुक्त
उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में अनुदान स0-58 के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत 2 जनपदों के 15 चालू कार्यो हेतु 4 करोड़ 70 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त की गई है ।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में अनुदान स0-58 के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत 2 जनपदों के 15 चालू कार्यो हेतु 4 करोड़ 70 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त की गई है ।
इस संबंध में लोक निर्माण अनुभाग-9 द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है। चालू कार्यों में 11 संपर्क मार्ग जनपद बाराबंकी में तथा चार संपर्क मार्ग जनपद गोरखपुर में बनाए जा रहे हैं । इन सभी कार्यों की स्वीकृत लागत 9 करोड़ 1 लाख है।
शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों में प्रमुख अभियंता (विकास )एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि यह धनराशि केवल निर्धारित परियोजनाओं पर ही मानक एवं विशिष्टियो के अनुरूप ही व्यय किया जाय तथा इसका उपयोग अन्य किसी प्रयोजन के लिए नहीं किया जाएगा। जनपद बाराबंकी के कार्यो में एनएच 28 सी0 से मसौली भयारा बन्नी मार्ग से च0पुरवा प्रथम व द्वितीय सम्पर्क मार्ग, अघुर्जनपुरवा सम्पर्क मार्ग, कोटवा सड़क कोटवा धाम मार्ग के 8 किलोमीटर से भुजईपुरवा सम्पर्क मार्ग, कोटवा सड़क कोटवा धाम मार्ग के 7 किलोमीटर से अहिरन पुरवा सम्पर्क मार्ग, पाठकपुरवा सम्पर्क मार्ग, नन्हियापुरवा संपर्क मार्ग, बभनाभारी सम्पर्क मार्ग ,सफदरगंज दरियाबाद मार्ग से भरतपुर नवापुरवा सम्पर्क मार्ग, गोसाईनपुरवा सम्पर्क मार्ग, मझारपुरवा सम्पर्क मार्ग व कोटवा सड़क मार्ग के किमी 10 से पूरे बीरबल सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य हैं। गोरखपुर जनपद में राजपुर-इन्दरपुर मछलीगांव मोहम्मदपुर हगना जंगल बब्बन मार्ग के किमी 11 से राजस्व गांव बरगदही मे नाऊटोला संपर्क मार्ग,रामूडीहा हरिजन टोला सम्पर्क मार्ग, अमहिया से राजीपोखरा मार्ग के किमी 1 से नौकाटोला-खाखरटोला होते हुए कैथवलिया सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य तथा एन0एच0- 28 से बलिकान टोला संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य है।