मंत्री सतीश महाना ने दिये गन्ना विभाग द्वारा मुज़फ्फरनगर में निर्मित कराई कई 38 सडकों की जांच के आदेश
मुजफ्फफरनगर। मंत्री ओ़द्यौगिक विकास विभाग उ0प्र0 एवं प्रभारी मंत्री सतीश महाना जी ने जिला योजना वर्ष 2018-19 के अनुमोदन हेतु जिला पंचायत सभागार में वर्ष 2018-2019 पर चर्चा हुई। करीब 50 विभागों पर विस्तृत चर्चा के उपरांत प्रभारी मंत्री सतीश महाना ने 291.06 करोड़ रुपये की जिला योजना का अनुमोदन किया।
0