यूपी पुलिस का 32वां शिकार बना लखटकिया बग्गा सिंह एडीजी लाॅ एंड आॅर्डर आनन्द कुमार के नेतृत्व में आॅपरेशन क्लीन जारी
एडीजी लाॅ एंड आॅर्डर आनन्द कुमार के नेतृत्व में आॅपरेशन क्लीन जारीउत्तर प्रदेश पुलिस के लिए साल 2017 काफी सराहनीय रहा। इस साल पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मिशन शूटआउट चलाया, यह अभियान यहीं तक सीमित नहीं रहा। नये साल के जश्न की रात से लेकर आज तक यूपी पुलिस अपराधियों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। 17 जनवरी को पुलिस मुठभेड़ में लखीमपुर में एक लाख का ईनामी बदमाश बग्गा मार गिराया गया। बग्गा यूपी पुलिस का 32वां शिकार बना है। लखीमपुर में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की बुधवार तड़के एक लाख रुपए के इनामी अपराधी बग्गा सिंह के साथ मुठभेड़ निघासन इलाके में हुई।
0