जनरथ बस यमुना एक्सप्रेस वे से नीचे गिरी, 29 की मौत

Update: 2019-07-08 03:54 GMT

आगरा। आगरा के थाना एताम्दपुर क्षेत्र के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर अलसुबह एक बड़े सड़क हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हैं। गौरतलब है कि थाना एत्मादपुर क्षेत्र के झरना नाले के पास अवध डिपो की जनरथ बस एक्सप्रेस वे की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट गहरे नाले में जा गिरी। घटना के समय बस में 44 लोग सवार थे। इस हादसे में घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। हादसे में 29 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें एक बच्ची भी शामिल है बताया जा रहा है कि मरने वालों की संंख्या बढ़ सकती है । आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है ड्राइवर की आंख लगने की वजह से हादसा हुआ हो। मौके पर फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग पूरा हो चुका है। लोगों के सामान से मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजे का ऐलान किया है

दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही इस भीषण सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराई जाए।

Tags:    

Similar News