हरदोई पुलिस ने 15 हजारी अपराधी दबोचा
जनपद हरदोई के पुलिस अधीक्षक के पद पर सम्भाल रहे कमान अमित कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाये जा रहे। पुलिस ने 15 हजार का ईनामी अपराधी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है।
हरदोई। जनपद हरदोई के पुलिस अधीक्षक के पद पर सम्भाल रहे कमान अमित कुमार के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाये जा रहे। पुलिस ने 15 हजार का ईनामी अपराधी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है
थाना बेनीगंज के प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि सर्वोदय सेवा आश्रम चित्रकूट से बदमाश अशोपुलिस अधीक्षकक सिंह उम्र करीब 65 वर्ष निवासी ग्राम उमरारी थाना बेनीगंज जनपद हरदोई को हरदोई पुलिस ने 15 हजारी अपराधी दबोचागिरफ्तार किया गया। अपराधी हरीओम के नाम से सर्वोदय सेवा आश्रम चित्रकूट में निवास कर रहा था। अभियुक्त पर थाना बेनीगंज में मुकदमा पंजीकृत था उक्त अभियोग में अभियुक्त को न्यायलय द्वारा आजीवन कारावास व 3 हजार रूपये जुर्माना की सजा सुनाई थी। अभियुक्त जमानत के छूटने के पश्चात् पुनः न्यायलय द्वारा तलब करने पर न्यायलय के समक्ष उपस्थ्ति नही हो रहा था। न्यायलय द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करने हेतु वारंट जारी किया गया था जिसके अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तार करने हेतु 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसको गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है।
अभियुक्त ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम अशोक कुमार सिंह पुत्र इन्द्रजीत सिंह निवासी ग्राम उमरारी थाना बेनीगंज जनपद हरदोई बताया है। मुठभेड़ में अपराधी अशोक कुमार को अरेस्ट करने में प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, सब इंस्पेक्टर रमेश सिंह वर्मा, कांस्टेबल अनुज कुमार और कांस्टेबल राकेश कुमार आदि शामिल रहे।