मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जनपद मुजफ्फरनगर में

Update: 2019-07-14 02:26 GMT

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रताल भ्रमण कार्यक्रम

http://www.khojinews.co.in/category/uttar-pradesh/-14--546726मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजकीय हेलीकाॅप्टर से  आज 14 जुलाई को प्रातः 11.30 बजे शुक्रताल स्थित शुकदेव आश्रम में बनाये गये हेलीपैड पर उतरकर यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे व पर्यटन विभाग की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रताल भ्रमण कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शुक्रताल भ्रमण कार्यक्रम


मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव त्रिलोकी प्रसाद जोशी द्वारा जारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रमण कार्यक्रम में बताया गया है कि मुख्यमंत्री लखनऊ से राजकीय वायुयान द्वारा 14 जुलाई को प्रातः 10.55 बजे हिण्डन एयरपोर्ट गाजियाबाद पहुंचेंगे, वहां से वे 11 बजे राजकीय हेलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान करके 11.30 बजे शुक्रताल स्थित शुकदेव आश्रम में बनाये गये हेलीपैड पर उतरेंगे। शुकदेव आश्रम ट्रस्ट के सदस्य हेलीपैड पर ही मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे। इसके बाद सीएम योगी 11.35 से 11.45 बजे तक शुकदेव गौशाला के विस्तारीकरण का उद्घाटन, अवलोकन व पर्यटन विभाग से सम्बन्धित परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। तत्पश्चात कार द्वारा 11.50 बजे स्वामी कल्याण देव के समाधि स्थल पर पहुंचकर स्वामी कल्याण देव के समाधि मन्दिर के दर्शन व यज्ञशाला में पूर्णाहुति देकर वटवृक्ष की परिक्रमा करने के बाद शुकदेव मन्दिर के दर्शन करेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 12.05 बजे स्वामी कल्याणदेव भागवत भवन में शिलापट का अनावरण करेंगे

मुख्यमंत्री दोपहर 12.05 से 12.10 बजे तक स्वामी कल्याणदेव भागवत भवन में शिलापट का अनावरण करने के बाद कार द्वारा 12.15 बजे श्रद्धांजलि सभा स्थल पहुंचेंगे, यहां सक्षिप्त उद्बोधन एवं प्रसाद वितरण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 1 बजे तक हनुमन्त धाम पहुंचेंगे और दोपहर 1.25 बजे शुकदेव आश्रम स्थित हेलीपैड से राजकीय हेलीकाॅप्टर द्वारा गाजियाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे।

Tags:    

Similar News