मुजकफरनगर। एस.डी.कॉलेज ऑफ लॉ में आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया रंगोली का शुभारंभ कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा और प्राचार्या डॉ रेणु गर्ग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया तथा इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग ने कहा कि रंगोली का संबंध हमारी सांस्कृतिक परंपरा से है जिसके माध्यम से घर के मुख्य दरवाजे ओर घर के आगन में रंगोली बनाने से पर्व के महत्व को स्वीकार कर घर की स्वच्छता का आह्वान करने की परम्परा है प्कॉलेज में अधिकांश छात्राओं ने रंगोली के डिजाइन बनाकर अपनी प्रतिभा से साक्षात्कार करवाया जिनमें आकांक्षा सैनी, इकरा जैदी, सताक्षी, प्राची, कार्तिक कुछल, सार्थक, भावना त्यागी, विशाका,उजाला परवीन, अशिफा शर्मा, सोनम, काजल, हिमांशी, शीतल, शिखा आदि शामिल रहे प् रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम का संचालन प्रीति लोर तथा अनीता सिंह ने किया प् निर्णायक मण्डल में रितु मित्तल,अंकिता एवं विंशु मित्तल रहे ,उनके द्वारा छात्राओं के प्रयास की सरहाना की गयी तथा प्रथम स्थान पर उजाला, भावना, सोनम तथा दूसरे स्थान पर सुहानी कर्णवाल,चिराग शर्मा एवं तीसरे स्थान पर अंशिता शर्मा, आरवी प्रजापति,राधा, पूजा रहे प्
इस अवसर र्प कॉलेज के स्टाफ से डॉ. मुकुल गुप्त, अमित चौहान, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, ,पूनम शर्मा, छवि जैन, वैभव कश्यप अमित भारद्वाज, गरिमा तोमर,विपुल कुमार,अभिनव अग्रवाल, अमित त्यागी, बीता गर्ग, अभिनव गोयल, प्रीती दीक्षित, शुभम सिंघल, ,संजीव कुमार उमेश चंद त्रिपाठी, विवेक सिरोही,शिवानी धीमान आदि उपस्थित रहे।