फर्जी एवं बेबुनियाद पोस्ट के विरूद्ध दर्ज की गयी एफ0आई0आर0

फर्जी पोस्ट किये जाने के विरूद्ध हजरतगंज कोतवाली लखनऊ में भा0दं0संहिता की धारा 501 एवं आई0टी0 एक्ट के विभिन्न धाराओं में एफ.आई.आर. दर्ज करायी गयी है,

Update: 2019-07-09 13:55 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सिंचाई, लघु सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक) एवं भू-गर्भ जल मंत्री धर्मपाल सिंह तथा उनके निजी सचिव के खिलाफ सोशल मीडिया पर भ्रामक, तथ्यहीन एवं फर्जी पोस्ट किये जाने के विरूद्ध हजरतगंज कोतवाली लखनऊ में भा0दं0संहिता की धारा 501 एवं आई0टी0 एक्ट के विभिन्न धाराओं में एफ.आई.आर. दर्ज करायी गयी है, जिसका संज्ञान लेते हुए हजरतगंज पुलिस ने विवेचना प्रारम्भ कर दी है।

घटनाक्रम के अनुसार प्रमोद कुमार पुत्र स्व0 बाबूराम निवासी ग्राम कारीखेड़ा जनपद फिरोजाबाद में अपने मो0नं0-9997942776 तथा 9457682002 से मुख्यमंत्री को सम्बोधित सोशल मीडिया पर बेबुनियाद एवं तथ्यहीन शिकायत की थी जो वायरल हो गयी। इस शिकायत में सिंचाई मंत्री एवं उनके परिजनों के साथ-साथ उनके निजी सचिव सियाराम वर्मा की छवि धूमिल करने की नियत से पूरी तरह से तथ्यहीन पोस्ट डाली थी। इस पर मंत्री के निजी सचिव प्रथम महेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने हजरतगंज कोतवाली लखनऊ में प्रमोद कुमार के विरूद्ध सुसंगत धराओं में एफआईआर दर्ज करायी है।

प्रथम दृष्टया रिपोर्ट के क्रम में एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी ने सिंचाई, लघु सिंचाई, सिंचाई (यांत्रिक) एवं भू-गर्भ जल मंत्री धर्मपाल सिंह को भरोसा दिया कि इस तथ्यहीन प्रकरण को पूरी गम्भीरता से लिया जायेगा तथा शिकायतकर्ता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।

Tags:    

Similar News